गेंहू की बोरियों से निकली ... बालूरेत-मिट्टी और भूसा ...! 

गेंहू की बोरियों से निकली ... बालूरेत-मिट्टी और भूसा ...! 

उज्जैन।  वेयर हाऊस में रखा सरकारी गेंहू ना जाने कब मिट्टी-भूसा और बालूरेत में बदल गया। इसका खुलासा गुरूवार की शाम को हुआ। जब घट्टिया एसडीएम को वापस जांच के लिए भेजा गया। नसीहत के साथ। नतीजा 14 हजार क्विंटल गेंहू की हेराफेरी का खुलासा सामने आया है। 

घट्टिया एसडीएम कार्यालय के भरोसेमंद सूत्रों का कहना है। बच्चूखेड़ा (पानबिहार) स्थित वेयर हाऊस की आज जांच की गई। प्रशासन के निर्देश पर। यह वेयर हाऊस कांग्रेसी नेता विजयसिंह गौतम का बताया जा रहा है। वेयर हाऊस में 28 हजार गेंहू की बोरियां रखी थी। मतलब 14 हजार क्विंटल गेंहू। सूत्र के अनुसार इसकी जांच एसडीएम घट्टिया राजाराम करजरे को दी गई थी। 

चोरी ... 

घट्टिया एसडीएम कार्यालय के सूत्रों का कहना है। एसडीएम श्री करजरे दोपहर में जांच करने गये थे। उन्होंने अपनी प्रथम रिपोर्ट में जिक्र किया। चौकीदार को बंदूक दिखाकर करीब 5 से 7 हजार बोरियां चोरी की गई। लेकिन यह बात गले नहीं उतरी। तो उनको वापस जांच के लिए भेजा गया। एसडीएम शाम 5 बजे बाद वेयर हाऊस पहुंचे। जहां उन्होंने बोरियों को जब चाकू की नोक से फाडकर देखा। तो खुलासा हुआ। बोरियों में गेंहू की जगह ... बालूरेत- मिट्टी और भूसा भरा हुआ था। 

4 करोड का घोटाला ....

अंदाजा लगाया जा रहा है। करीब 14 हजार क्विंटल गेंहू का मूल्य लगभग 3 से 4 करोड के बीच है। यह गेंहू गायब है। ऐसा सूत्रों का कहना है। सूत्र यह भी  इशारा कर रहे है कि इस घोटाले में वेयर हाऊस के प्रबंधक व कर्मचारी भी शामिल है। जो आज जांच के दौरान गायब थे। इस घोटाले को लेकर एफआईआर जल्दी हो सकती है ।