कलेक्टर का भी आदेश नहीं मानता...'खनिज विभाग '...!
अवैध उत्खन्न कांड की जांच करती तहसीलदार पूनम तोमर
उज्जैन। कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं करना सिविल आचरण संहिता का उल्लघंन होता है। यह बात जिले का हर अधिकारी जानता है। लेकिन इसके बाद भी खनिज विभाग उनके आदेश का पालन नहीं कर रहा है। तभी तो संकुल के गलियारों चर्चा है। कलेक्टर का भी आदेश नहीं मानता...' खनिज विभाग '...!
यह मामला भी उसी निनौरा ग्राम पंचायत का है। जिसके सरपंच आशा जायसवाल और सचिव शेरअली दोषी पाये गये है। अवैध उत्खन्न कांड में। मनरेगा की आड लेकर 14642 घनमीटर मिट्टी खोद डाली। जिसको बेचकर अपनी जेब गर्म कर ली। इसका खुलासा हम चुप रहेंगे डॉट कॉम ने किया था। 25 अप्रैल ... सरकारी जमीन पर खुदाई... राजस्व की कैसे होगी भरपाई... शीर्षक से। कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने इस पर संज्ञान लिया था। जांच करवाई। नतीजा 2 करोड़ 19 लाख 63 हजार का जुर्माना सरपंच व सचिव पर ठोका गया। इसी मामले में कलेक्टर के एक आदेश का पालन खनिज विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है।
कलेक्टर
एफआईआर कब होगी ...
विदित रहे कि एसडीएम ग्रामीण राकेश शर्मा ने तहसीलदार पूनम तोमर का जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा था। जिसमें उल्लेखित था। ग्राम पंचायत निनौरा द्वारा राजस्व व खनिज विभाग की बगैर अनुमति के अवैध उत्खन्न किया है। अत: ... सहायक यंत्री, उपयंत्री, सचिव व सरपंच पर नियमानुसार अर्थदंड आरोपित कर ... प्रथम प्राथमिकी सूचना ... नियमानुसार दर्ज कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करे। जिस पर कलेक्टर ने चिडिय़ा बैठा दी थी। यह पत्र खनिज अधिकारी जिला उज्जैन को भेजा गया था। 15 दिन से ज्यादा हो गये है। आज तक आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
राकेश शर्मा
पत्र भेज दिया है ...
एफआईआर को लेकर एसडीएम राकेश शर्मा ने गुरूवार को बताया। उनके द्वारा मूल कॉपी खनिज विभाग को भेज दी गई थी। उन्होंने कहा कि ... एक पत्र और खनिज विभाग को कल तक भेज दिया जायेगा। निर्देश का पालन सुनिश्चित करने के संदर्भ में। उनके कहने का मतलब यह था कि ... आरोपियों पर एफआईआर कराने की जिम्मेदारी खनिज विभाग की है।
फोन नहीं उठाया ...
निनौरा अवैध उत्खन्न कांड में एफआईआर दर्ज नहीं होने को लेकर ... चुप रहेंगे डॉट कॉम ने सबसे पहले बुधवार को प्रभारी खनिज अधिकारी धीरेन्द्र पाराशर को फोन किया था। किन्तु उन्होंने फोन नहीं उठाया। 24 घंटे खत्म होन के बाद भी उनका फोन पलटकर खबर लिखने तक नहीं आया। इसी तरह गुरूवार को खनिज अधिकारी संजय सोलंकी को फोन किया गया। उन्होंने फोन नहीं उठाया। गुरूवार की रात 10 बजे तक उनका फोन भी नहीं आया।
मुकेश भाटी
नये अध्यक्ष की सुगबुगाहट ...
इधर आज कांग्रेस के नये शहर जिलाध्यक्ष को लेकर सुगबुगाहट रही। आज भोपाल में एक बैठक हुई थी। सूत्रों का कहना है कि ... विधायक महेश परमार, अपने साथ मुकेश भाटी को लेकर गये थे। जिसके चलते यह माना जा रहा है कि ... शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी हो सकते है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस पर मोहर नहीं लगी थी। लेकिन भरोसेमंद सूत्रों और कांग्रेसियों में यह चर्चा थी कि नये अध्यक्ष मुकेश भाटी होंगे।