ट्राले पर लादकर ले जाना पड़ा ’हेलीकाप्टर’

ट्राले पर लादकर ले जाना पड़ा ’हेलीकाप्टर’

उज्जैन।गत 20 जुलाई को मुख्यमंत्री जिले की तहसील नागदा आए थे।उसी दिन की यह घटना है।जिस वक्त मुख्यमंत्री नागदा को जिला बनाने की घोषणा कर रहे थे।उस वक्त नागदा में अचानक बारिश शुरू हो गई थी।मौसम का मिजाज इस कदर बिगड़ा कि बिजली भी गिरी थी। संभवतः बिजली गिरने का असर उड़न खटोले पर पड़ा होगा।तभी तो आज उसको ट्राले पर लादकर ले जाना पड़ा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन आए थे।बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होने।सपरिवार उनका आगमन हुआ था।उज्जैन हेलीपेड पर जनप्रतिनिधि और प्रशासन ने उनका स्वागत किया।जिसके बाद वह सीधे महाकाल मंदिर पहुंचे।पूजा करी और सवारी में शामिल हुए।रात 8 बजे बाद वह सड़क मार्ग से भोपाल के लिए रवाना हुए।

4 दिन से खड़ा था
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज का आगमन पूरी तरह धार्मिक था।उन्होंने पूरा दिन भक्ति में बिताया।मगर 4 दिन पहले ,जिस हेलीकाप्टर से वह नागदा आए थे।वह बिजली गिरने के बाद,इस कदर बिगड़ा कि आज तक नही सुधर पाया।हालाकि इस दौरान सुधारने के लिए एक दल भी आया था।मगर वह बैरंग लौट गया।ऐसी चर्चा नागदा के भाजपा नेता कर रहे हैं।
बहरहाल,4 दिन के बाद आज इस हेलीकाप्टर को एक विशाल ट्राले में लादकर,सड़क मार्ग से रवाना कर दिया गया।नागदा के भाजपा नेताओं और जनता में यह चर्चा आम है कि..अचानक गिरी बिजली के चलते ,हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी