काशी की टीम आई, करके गई बढ़ाई ...!
उज्जैन। काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी की एक टीम 4 दिन पहले आई थी। इस टीम में करीब आधा दर्जन सदस्य शामिल थे। टीम ने 2 दिन तक महाकाल मंदिर का दौरा किया। हर व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। इस टीम में वाराणसी मंडल के संभागायुक्त भी शामिल थे। जो कि प्रधानमंत्री कार्यालय के करीबी माने जाते है। टीम ने महाकाल मंदिर की व्यवस्था को लेकर ... जाते-जाते खूब बढ़ाई की... !
काशी विश्वनाथ मंदिर में जल्दी ही महाकाल मंदिर जैसी व्यवस्था लागू हो सकती है? ऐसे कयास निरीक्षण टीम की बढ़ाई के बाद लगाये जा रहे है। इस टीम का नेतृत्व वाराणसी मंडल के संभागायुक्त कौशल राज शर्मा कर रहे थे। टीम में काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय, सुनील कुमार वर्मा सीईओ, प्रो. बृजभूषण ओझा ट्रस्टी काशी विश्वनाथ मंदिर, शंभू शरण एसडीएम वाराणसी व मंदिर के पीआरओ पीयूष कुमार तिवारी शामिल थे।
प्रशासन अलर्ट ...
वाराणसी से आई टीम का नेतृत्व करने वाले पॉवरफूल सीनियर आईएएस है। जिनको लेकर यह तथ्य सभी को पता है कि ... वह प्रधानमंत्री कार्यालय के करीबी है। तभी तो जिला प्रशासन हाई-अलर्ट पर था। टीम के साथ मंदिर प्रशासक संदीप सोनी हर वक्त मौजूद रहे। निगमायुक्त रोशनसिंह भी निरीक्षण में शामिल थे। इस टीम ने 2 दिन के अंदर मंदिर की आंतरिक व बाहरी व्यवस्था का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। मंदिर की उत्तम व्यवस्था को देखकर सभी सदस्यो ने खुलकर तारीफ की।
सम्मान किया ...
वाराणसी से आई टीम ने मंदिर की व्यवस्थाओं में, पूजा-मंदिर में प्रवेश- निर्गम द्वार, प्रसाद, अन्नक्षेत्र, मंदिर में नियुक्ति, भीड़ प्रबंधन, कंट्रोल रूम सहित महाकाल कारीडोर का भी निरीक्षण किया। टीम ने हर व्यवस्था को गौर से देखा। निरीक्षण के बाद टीम बहुत खुश हुई। तभी तो वाराणसी से आये इस दल ने रवाना होने से पहले, कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम का काशी विश्वनाथ मंदिर का अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया।
आर्डर बदला ...
ज्ञातव्य रहे कि टीम के मुखिया कौशल राज शर्मा की कार्यशैली से प्रधानमंत्री कार्यालय भी खुश है। तभी तो उनके ट्रांसफर का आर्डर 24 घंटे में बदल दिया गया था। काशी विश्वनाथ कारीडोर निर्माण के समय कौशल राज शर्मा वाराणसी के कलेक्टर थे। नवम्बर-2019 में उन्होंने पदभार संभाला था। उनकी देखरेख में कारीडोर बना है। जुलाई 2022 तक वह कलेक्टर थे। फिर उनका तबादला उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज (इलाहबाद)कर दिया था। लेकिन 24 घंटे में ही आदेश बदल दिया गया। उनको वाराणसी (बनारस) मंडल का संभागायुक्त बना दिया गया था।
मुख्यमंत्री आयेंगे ...
बाबा महाकाल की तीसरी सवारी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शामिल होंगे। राजधानी व प्रशासनिक संकुल के सूत्र इसकी पुष्टि कर रहे है। विदित रहे कि सावन माह की 1 सवारी में मुख्यमंत्री पिछले कई वर्षो से शामिल हो रहे है।
बैठक आज ...
स्मार्ट सिटी की परामर्शदात्री समिति की बैठक आज होने जा रही है। दोपहर 3 बजे मेला कार्यालय में यह बैठक रखी गई है। बैठक को लेकर महापौर मुकेश टटवाल से दूरभाष पर चर्चा की गई। तो उन्होंने बताया कि भारत सरकार व मप्र सरकार के निर्देशानुसार वह इस समिति के अध्यक्ष है। मप्र शासन नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश दिनांक 10 मार्च 2016 के बिंदू क्रमांक 7 में स्पष्ट उल्लेखित है कि ... एसपीवी की परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष पद पर संबंधित नगरीय निकाय के माननीय महापौर को मनोनीत किया जाये। इसको लेकर महापौर मुकेश टटवाल ने 29 अप्रैल 2023 को एक पत्र कलेक्टर एवं अध्यक्ष उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड को पत्र भी लिखा था। इधर इस बैठक को लेकर जब सांसद अनिल फिरोजिया के दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उनका फोन आऊट ऑफ कवरेज मिला। इस बैठक में मंत्री, सांसद, विधायक सहित कलेक्टर, निगमायुक्त, व स्मार्ट सिटी सीईओ भी मौजूद रहेंगे।