अगले तीन दिनों में होगी प्रशासन की 'अग्नि परीक्षा ' ...!

अगले तीन दिनों में होगी प्रशासन की 'अग्नि परीक्षा ' ...!

उज्जैन। सोमवार को बाबा महाकाल की 5 वीं सवारी धूमधाम से निकल गई। मगर मंगलवार को छोडकर अगले 3 दिन प्रशासन के लिए अग्नि परीक्षा वाले साबित हो सकते है। जिसकी वजह एक अतिविशिष्ट हस्ती, चौरासी महादेव का पूजन करने आ रही है। नतीजा इस सप्ताह के बुधवार-गुरूवार-शुक्रवार को जिला प्रशासन हाई अर्लट पर रहेगा।

प्रदेश की राजधानी से चुप रहेंगे डॉट-कॉम को ऐसे संकेत मिले है। राजधानी के भरोसेमंद सूत्र ने बगैर नाम लिये बताया। उज्जैन जिला प्रशासन के लिए अगले 3 दिन अग्नि परीक्षा वाले होंगे। जब सूत्र से सवाल किया गया। अग्नि परीक्षा कैसी? तो यह जवाब मिला। सावन मास में चौरासी महादेव की पूजन का अपना अलग महत्व है। इसीलिए प्रदेश की महत्वपूर्ण हस्ती बुध-गुरू-शुक्र के दिन प्रत्येक मंदिर में जाकर पूजा करेंगी। इन 3 दिनों में प्रत्येक मंदिर पर विशेष व्यवस्था करने का दायित्व जिला प्रशासन का होगा। ताकि पूजा के दौरान अतिविशिष्टजन को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मगर यह अतिविशिष्ट हस्ती कौन है? इसको लेकर सूत्र ने कुछ नहीं बताया।

चुप्पी ...

इधर किस अतिविशिष्ट हस्ती का आगमन हो रहा है? इसको लेकर प्रशासन ने भी पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। कोई भी यह खुलासा करने को तैयार नहीं है। आखिर कौन हस्ती पूजा करेंगी।

बाउंसर से परेशान ...

बाबा महाकाल की सवारी में चलने वाले जिम के बाउंसरो से आमजनता परेशान हो रही है। यह बाउंसर खुद को वर्दीधारी समझने लगे है। बाउंसरो का व्यवहार आम जनता के साथ बेहद खराब नजर आया। सोमवार की 5 वीं सवारी में इन बाउंसरो ने  सभी हदो को पार कर दिया है। आमजनता को बाउंसर इस कदर धक्का देते है कि श्रद्धालु उज्जैन के प्रति गलत धारणा लेकर वापस जा रहा है। महिलाओं के साथ भी इनका व्यवहार सम्मानजनक नहीं है। कई अधिकारियों ने भी बाउंसरो के व्यवहार पर आपत्ति जताई है।