एसडीएम के तेवर

तू कौन होता..तमीज से बात करो..दफा हो यहां से...!

एसडीएम के तेवर

पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई

उज्जैन।जिले की तहसील बड़नगर का यह मामला है। जहां की एसडीएम(आईएएस) ने पूर्व विधायक को सार्वजनिक रूप से फटकार लगा दी।पूर्व विधायक किसी काम को रूकवाने गए थे।जहां यह संवाद हुआ...तू कौन होता..तमीज से बात कर..दफा हो जा यहां से।

एसडीएम निधि सिंह का यह आक्रोश पहली बार देखने में आया है।आमतौर पर  एसडीएम हमेशा शांत ही रहती है।यह घटना 4 दिन पहले की है।जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है।घटना स्थल  बंगरेड ग्राम बताया जा रहा है। जहां एसडीएम खेत में रुक रहे पानी की निकासी का निराकरण करने पहुंची थी।तभी किसी ने पूर्व विधायक शांतिलाल धाबई को बुला लिया।जहां पर दोनो के बीच बातचीत में नौकरी को लेकर पूर्व विधायक ने कोई टिप्पणी कर दी।नतीजा..एसडीएम निधि सिंह ने अपना आक्रोश प्रकट करते हुए..तमीज से बात करने और दफा होने की सलाह दे डाली।

एसडीएम - पूर्व  विधायक बहस (विडियो)