हरित क्षेत्र में बना लिया: गार्डन- गोडाउन- स्विमिंगपूल और काटेज ... ! 

हरित क्षेत्र में बना लिया: गार्डन- गोडाउन- स्विमिंगपूल और काटेज ... ! 

 होटल मित्तल एवेन्यू ... जिसके पीछे की तरफ निर्माण हुआ है।

उज्जैन। शिप्रा नदी के किनारे को हरित क्षेत्र बोला जाता है। 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का निर्माण प्रतिबंधित है। मगर नियम तो तोडऩे के लिए बनते है। तभी तो हरित क्षेत्र में गार्डन-गोडाउन- स्विमिंगपूल और काटेज का निर्माण हो गया है। जिसका खुलासा एक जांच के बाद हुआ है।

चुप रहेंगे डॉट-कॉम के हाथ एक रिपोर्ट लगी है। कलेक्टर कार्यालय के भरोसेमंद सूत्र ने यह रिपोर्ट दी है। जिसमें साफ-साफ लिखा है। हरित क्षेत्र नदी के नक्शे सीमा 200 मीटर के अंदर निर्माण हुआ है मैरिज गार्डन 0.470 हे. गोडाउन 25360 वर्गमीटर  और स्विमिंगपूल व काटेज का क्षेत्रफल 0.178 हे. हरित क्षेत्र में पाया गया है।

रिपोर्ट पेश ...

विदित रहे कि कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम को शिकायत मिली थी। शिकायत में हरित क्षेत्र में निर्माण होने की जानकारी दी गई थी। कलेक्टर ने इसको गंभीरता से लिया। जांच करवाई। राजस्व निरीक्षक द्वारा जांच की गई। जिसमें हरित क्षेत्र में यह चारों चीजे निर्मित पाई गई है। सूत्र का कहना है कि यह रिपोर्ट कलेक्टर तक पहुंच गई है। अब कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर होगी। संकुल के गलियारों में चर्चा है कि जल्दी ही इस निर्माण पर बुलडोजर चल सकता है। यह मामला होटल मित्तल एवेन्यू का है। जिसके पीछे की तरफ मैरिज गार्डन- गोडाउन- स्विमिंगपूल व काटेज का निर्माण हुआ है।

ठंडे बस्ते में ...

इधर एनजीटी के निर्देश पर पिछले दिनों होटल सोलिटियर पर बुलडोजर चला था। 22 सितम्बर को ... बाउंड्रीवाल तोड़ी- होटल छोड़ी ... शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। एनजीटी को प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से अवगत करा लिया गया है। इस बीच होटल संचालक ने स्थानीय न्यायालय से स्टे हासिल कर लिया है। अब अगली कार्रवाई एनजीटी के निर्देश पर ही होगी। तब तक यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। जबकि ... होटल का एक हिस्सा हरित क्षेत्र में ही बना है। यह जांच में साबित हो चुका है।

अधिकार ...

नमामि- गंगे (92 करोड़) की योजना का अधिकार अब महापौर परिषद (एमआईसी) को मिल गया है। मप्र शासन के नगरीय निकाय एवं आवास विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिये है। विदित रहे कि महापौर मुकेश टटवाल ने इस योजना के अधिकार हेतु नगरीय प्रशासन मंत्री को पत्र लिखा था। जिसके बाद यह आदेश हुआ है।

भावभीनी बिदाई ...

जनसंपर्क विभाग में कार्यरत एचएस शर्मा आज सेवानिवृत्त हो गये इस अवसर पर उनको विभाग द्वारा भावभीनी बिदाई दी गई। यहां यह लिखना जरूरी है कि श्री शर्मा द्वारा पत्रकारों और प्रशासन के बीच हमेशा समन्वय बनाने का काम किया गया। कई ऐसे अवसर आये, जब प्रशासन और पत्रकारों के बीच ठन गईइन कठिन अवसरों पर श्री शर्मा ने महत्ती भूमिका निभाई।